कांग्रेस की सरकार बनते ही अग्निपथ भर्ती योजना रद्द करेंगे : राहुल गांधी

 16 Apr 2024  833

संवाददाता/in24 न्यूज़.
लोकसभा चुनाव प्रचार में जुटे राहुल गांधी ने बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को सैनिकों का अपमान करार देते हुए आज फिर इसकी आलोचना की और कहा कि केंद्र में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो अग्निपथ योजना को रद्द किया जाएगा। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि अग्निपथ योजना भारतीय सेना और देश की रक्षा करने का सपना देखने वाले बहादुर युवाओं का अपमान है। यह भारतीय सेना की नहीं, नरेंद्र मोदी के कार्यालय में बनी योजना है जिसे सेना पर थोप दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहीदों के साथ दो तरह का व्यवहार नहीं किया जा सकता, हर व्यक्ति जो देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देता है उसे शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया समूह की सरकार बनते ही हम इस योजना को तुरंत रद्द कर पुरानी स्थायी भर्ती प्रक्रिया फिर से लागू करेंगे। बता दें कि राहुल लगातार लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं।