संसद की घटना पर विपक्षी दलों के बयान खतरनाक : पीएम मोदी

 20 Dec 2023  542

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
लोकसभा के सदन में दो युवकों के कूदने की घटना पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के बयानों को इस घटना जितना ही खतरनाक और लोकतंत्र विरोधी करार दिया है और कहा है कि आगामी आम चुनाव में भाजपा के सदस्यों की संख्या से पूरा सदन भर जाएगा और विपक्ष का संख्या क्या होगी, सबको अंदाजा है। भाजपा संसदीय दल की वर्ष 2023 की अंतिम बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि यह वर्ष 2023 की अंतिम संसदीय दल बैठक है। उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2014 से यदि दिल्ली में रहे हैं तो एक भी संसदीय दल की बैठक से अनुपस्थित नहीं रहे। इसका कारण यह है कि उनके मन में कार्यकर्ता का भाव अब भी जीवित है। विचार के लिए जीना और उसी के लिए कार्य करने से उन्हें सुखानुभूति होती है। जोशी ने बताया कि पीएम मोदी ने विपक्षी के इंडी गठबंधन की बैठक का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘गठबंधन के कुछ लोग मिल रहे हैं, इनका मकसद सरकार को उखाड़ फेंकना है, जबकि हम सब जो यहां बैठे हैं, हमारा विचार भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करना है। हम भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए जीएंगे। बता दें कि संसद में सुरक्षा की चूक पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोलता रहा है।