महाराष्ट्र में शिंदे गुट ही असली शिवसेना, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे उद्धव ठाकरे

 11 Jan 2024  988

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका दिया है। अपने फैसले में नार्वेकर ने कहा कि एकनाथ शिंदे गुट ही असली शिवसेना है। शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे। नार्वेकर ने उद्धव ठाकरे की अयोग्यता वाली याचिका को खारिज कर दिया है। स्पीकर राहुल नार्वेकर ने शिंदे गुट के 16 विधायकों के साथ उद्धव गुट के 14 विधायकों की सदस्यता भी बरकरार रखी है, यानी महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम में दोनों गुटों में किसी की विधायकी नहीं गई। उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले पर भी सहमति जताई और उसे सही माना। नार्वेकर ने कहा कि शिंदे के पास शिवसेना के 55 में से 37 विधायक हैं। उनके नेतृत्व वाला गुट ही असली शिवसेना है। चुनाव आयोग ने भी यही फैसला दिया था। शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटाने का फैसला उद्धव का था, पार्टी का नहीं। शिवसेना संविधान के अनुसार पक्ष प्रमुख अकेले किसी को पार्टी से नहीं निकाल सकते। स्पीकर ने इस फैसले के पीछे शिवसेना के 1999 के संविधान को आधारा माना। उन्होंने कहा कि शिवसेना का 2018 का संशोधित संविधान चुनाव आयोग के रिकार्ड में नहीं है, इसलिए उसे मान्य नहीं किया गया। 21 जून, 2022 को फुट के बाद शिंदे गुट ही असली शिवसेना था। उद्धव गुट के सुनील प्रभु का व्हिप उस तारीख के बाद लागू नहीं होता है, इसीलिए व्हिप के तौर पर भरत गोगावले की नियुक्ति सही है। विधानसभा स्पीकर के फैसले के बाद पूर्व मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने यह साफ कर दिया है कि वह अब इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और कोर्ट का रुख करेंगे। वहीं शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने स्पीकर के फैसले पर सवाल उठाते हुए भाजपा पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है। उन्होंने साथ ही कहा कि वे अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। दरअसल, अब ठाकरे परिवार के पास यही विकल्प भी बचा है, क्योंकि इससे पहले चुनाव आयोग भी शिंदे गुट के पक्ष में ही फैसला सुना चुका है। बता दें शिंदे गट के कार्यकर्ताओं ने फैसले का स्वागत मिठाइयां बांटकर और पटाखे जलाकर किया।