भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत रविवार से करेंगे राहुल गांधी
13 Jan 2024
196
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस रविवार से राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने जा रही है। इस यात्रा में कांग्रेस की कोशिश होगी कि लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों को विमर्श के केंद्रबिंदु में लाए जाए। यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर की राजधानी इंफाल के निकट थोबल से शुरू होगी और मार्च के तीसरे सप्ताह में मुंबई में इसका समापन होगा। कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले निकाली जा रही यह यात्रा 67 दिन में 15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरेगी। ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान लगभग 6,700 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। यात्रा ज्यादातर बस से होगी, लेकिन कहीं-कहीं पदयात्रा भी होगी। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघवास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाकर भावनात्मक मुद्दों का राजनीतिक दुरुपयोग कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि जहां राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान आर्थिक असमानताओं, ध्रुवीकरण और तानाशाही के मुद्दों को उठाया था, वहीं ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में देश के लोगों के लिए आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय की मांग पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि इतने अन्याय के बाद कांग्रेस द्वारा न्याय यात्रा निकालना हास्यास्पद है।