आज दिल्ली शराब नीति मामले में कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए केजरीवाल

 17 Feb 2024  700

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
लगातार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन को नज़रअंदाज़ करने वाले  दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद सिंह के तेवर अब नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं। ईडी की ओर से जारी किए गए पांच समनों का जवाब क्यों नहीं देने के सवाल पर जवाब देने के लिए अरविंद केजरीवाल आज वर्चुअली कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान अदालत ने केजरीवाल को 16 मार्च को फिजिकली तौर पर पेश होने के आदेश दिए हैं। दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने आज फिजिकली पेशी से छूट के लिए अर्ज़ी दाखिल की थी। उनके वकील ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की इजाज़त मांगी थी। अरविंद केजरीवाल के वकील ने अदालत से कहा कि आज बजट सेशन है, ट्रस्ट मोशन भी सदन में पेश होना है, इसलिए उन्हें मीटिंग में शामिल होना है।वकील के जरिए सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज मैं आना चाहता था, लेकिन अचानक से कॉन्फिडेंस मोशन गया और बजट सेशन भी चल रहा है, इसलिए मीटिंग चल रही । राउज़ एवेन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी। 16 मार्च को अब केजरीवाल को व्यक्तिगत तौर पर पेश होना होगा। बता दें कि केजरीवाल ने हर बार ईडी के समन को गैरकानूनी बताया है।