बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक में भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी

 17 Feb 2024  1289

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले बैठक का एजेंडा तय करने के लिए होने वाली पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रगति मैदान के भारत मंडपम पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के भारत मंडपम पहुंचने पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर सरकार की उपलब्धियों को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का जायजा भी लिया। राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक से पहले होने वाले पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में पीएम मोदी का संबोधन भी हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में लोकसभा क्षेत्रों के क्लस्टर इंचार्ज भी शामिल हो रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों,रणनीति और एजेंडे को अंतिम रूप देने के लिए नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आज से भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू होने जा रहा है। पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत आज दोपहर बाद तीन  बजे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उद्घाटन भाषण के साथ शुरू होगी। इससे पहले नड्डा कार्यक्रम स्थल पर झंडा भी फहराएंगे। इस दो दिवसीय बैठक का समापन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समापन भाषण के साथ होगा। पीएम मोदी अपने समापन भाषण में देशभर से आए पार्टी के लगभग 11 हजार पांच सौ नेताओं को सरकार की बड़ी उपलब्धियों और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साधने की रणनीति बताने के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र भी देंगे। बता दें कि पीएम मोदी अपनी रैलियों में अबकी बबार चार सौ के पार की बात प्रमुखता से कहते रहे हैं।