आप नेता सौरभ भारद्वाज ने किया अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी का दावा

 23 Feb 2024  183

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा बार-बार समन भेजने के बाद आम आदमी पार्टी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का डर सताने लगा है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने  आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ पार्टी के गठबंधन से डरी हुई है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कराने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है। आप के इस आरोप पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) या भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जैसे ही कांग्रेस और आप के बीच सीट-बंटवारे की बातचीत को अंतिम रूप देने की खबरें आनी शुरू हुईं, ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल को सातवां समन भेज दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि हमें विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि सीबीआई केजरीवाल को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है। सीबीआई आज दोपहर या शाम तक केजरीवाल को नोटिस भी देगी। उन्होंने दावा किया कि अगले दो से तीन दिन में केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी आप केजरीवाल को गिरफ्तार करने का आरोप लगा चुकी है।