अपनी पार्टी की लॉन्चिंग पर बोले पवार - यह संघर्ष की शुरुआत है

 24 Feb 2024  589

संवाददाता/in24 न्यूज़.

भले ही शरद पवार के हाथ से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) निकलकर भतीजे अजित पवार के पास चली गई हो, इसके बावजूद रायगढ़ जिले में एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने आज अपने संगठन का नया चुनाव चिन्ह लॉन्च किया। पार्टी का नया चिह्न तुतारी बजाता हुआ व्यक्ति है। चुनाव चिन्ह को लॉन्च करते समय शरद पवार ने कहा कि यहां से स्वराज्य की स्थापना कर शिवाजी महाराज ने सामान्य लोगों के लिए काम किया। यह संघर्ष की शुरुआत है। यहीं पर सर्वसामान्य लोगों के लिए काम करने की प्रेरणा मिलेगी। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ गठबंधन करने के लिए अजित पवार ने एनसीपी के दो फाड़ कर दिए थे और अपनी पार्टी को ही असली एनसीपी बताया, जिसके महीनों बाद चुनाव आयोग ने हाल ही में उनके गुट को ही असली एनसीपी के रूप में मान्यता दी और उसे चुनाव चिन्ह दीवार घड़ी आवंटित की। बाद में चुनाव आयोग ने शरद पवार के गुट को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार नाम दिया। चुनाव आयोग ने गुरुवार को शरद पवार के संगठन के लिए तुतारी बजाते हुए व्यक्ति वाला चुनाव चिन्ह आवंटित किया। चुनाव चिन्ह पर पवार ने कहा कि तुतारी उन लोगों के लिए खुशी लाएगी जो बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के कारण संघर्ष कर रहे हैं। पवार ने आम लोगों के कल्याण और प्रगति के लिए काम करने वाली सरकार लाने के लिए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का समर्थन मांगा है। बता दें कि पार्टी हाथ से निकलने के बावजूद शरद पवार ने हार नहीं मानी है और नए जोश के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है।