पीएम मोदी ने गुजरात के पहले AIIMS अस्पताल का किया लोकार्पण

 25 Feb 2024  477

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/राजकोट 

 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजकोट में एम्स (AIIMS) का लोकार्पण किया. दरअसल यह गुजरात का पहला एम्स अस्पताल है. इससे पूर्व पीएम मोदी ने साल 2020 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसकी आधारशिला रखी थी. इस अस्पताल को 1195 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है. दरअसल पीएम मोदी ने अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर राजकोट के अलावा एम्स कल्याणी, एम्स मंगलगिरी, एम्स बठिंडा और एम्स रायबरेली का भी लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम के दौरान गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौके पर मौजूद थे. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ने राजकोट एम्स की जानकारी देते हुए बताया था कि यह अस्पताल 201 एकड़ में फैला है. इसमें लोगों को विश्वस्तरीय इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. इस अस्पताल में 720 बेड होंगे और साथ ही सुपर स्पेशलिटी बेड भी उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि पीएम मोदी 23 ऑपरेशन थिएटर, आयुष ब्लॉक के 30 बेड और 250 आईपीडी बेड का लोकार्पण करेंगे. हालांकि इस अस्पताल का आउट-पेशेंट डिपार्टमेंट पहले से ही ऑपरेशनल है जो कि राजकोट के पारा पिपालिया गांव के पास स्थित है. पीएम मोदी ने अपने गुजरात दौरे पर कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया और कइयों की आधारशिला भी रखी. पीएम मोदी ने इससे पहले द्वारका में सुदर्शन सेतु का लोकार्पण किया. इस सेतु की आधारशिला उन्होंने साल 2017 में रखी थी. यह पुल ओखी को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ेगा. यह देश का सबसे लंबा केबल सेतु है जिसे 900 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाया गया है. पीएम मोदी ने द्वारका में स्कूबा डाइविंग का भी आनंद लिया और इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसके बाद उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर के भी दर्शन किए. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. आज सुबह 11:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को अपने मन की बात के जरिए संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने सरकार की कई उपलब्धियां गिनाई साथ ही यह भी कहा कि चूंकि मार्च महीने से आचार संहिता लागू होने वाला है इसलिए अगले दो से तीन महीने वह अपने मन की बात साझा नहीं कर पाएंगे.