जमीन हड़पने के मामले में टीएमसी नेता अजीत मैतई गिरफ्तार

 26 Feb 2024  56

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
पूरे देश में पश्चिम बंगाल के संदेशखाली कांड से मची सनसनी के बीच जमीन हड़पने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता अजीत मैती को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों से जमीन हड़पने के आरोप में उत्तरी 24 परगना जिले में टीएमसी नेता को पकड़ा गया है। फरार टीएमसी नेता शाहजहां शेख के करीबी सहयोगी माने जाने वाले मैती को रविवार शाम को एक व्यक्ति के आवास से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा पीछा किए जाने के बाद मैती ने बचने के लिए खुद को एक शख्स के घर में चार घंटे तक बंद कर लिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों से जमीन हड़पने की शिकायत मिलने के बाद हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है, हम उसे अदालत में पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि 70 से ज्यादा शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने शाहजहां शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर शिकायतकर्ताओं ने दावा किया कि शाहजहां शेख उनकी जमीन पर जबरन कब्जे के साथ ही स्थानीय महिलाओं का यौन उत्पीड़न करता था। बता दें कि बवाल बढ़ने के बाद से ही शाहजहां शेख लापता है। जमीन हड़पने और स्थानीय महिलाओं के साथ दुष्कर्म के आरोपी शाहजहां और उसके समूह के साथ कथित संबंधों को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले मैती पर हमला भी किया था। पुलिस की यह कार्रवाई टीएमसी प्रतिनिधिमंडल के रविवार को लगातार दूसरे दिन अशांत संदेशखाली का दौरा करने और ग्रामीणों की शिकायतें सुनने के बाद हुई है। बता दें कि संदेशखाली में लोग सत्तारूढ़ दल टीएमसी के स्थानीय नेताओं के कथित अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर सुंदरबन की सीमा पर स्थित संदेशखाली बीते एक महीने से उबल रहा है और इन सबका मुख्य आरोपी शाहजहां शेख फरार है। बता दें कि संदेशखाली में पीड़ित महिलाओं ने शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने की मांग वाला पोस्टर अपने घरों के बाहर लगा रखा है।