संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है : खड़गे
26 Feb 2024
686
संवाददाता/in24 न्यूज़.
केंद्र की मोदी सरकार पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र विपक्षी दल लगातार जुबानी हमला बोल रहा है। संविधान एवं राष्ट्रीय एकता सम्मेलन- 2024 के समापन समारोह में पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर जनता आगामी लोकसभा चुनाव में मजूबत और एकजुट होकर खड़ी नहीं होगी, तो निश्चित ही भारत में तानाशाही होगी, क्योंकि संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है। परोक्ष रूप से मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए खड़गे ने कहा कि हमें एकजुट होना होगा, जनता न्याय के साथ जीवन जीना चाहती है। उन्होंने कहा कि अगर संविधान बचेगा तो इस देश की एकता बची रहेगी। अगर लोकतंत्र बचा रहेगा तो हर कोई समृद्धि के साथ रह सकेगा, लेकिन दुख की बात है कि केंद्र में आज ऐसी कोई सरकार नहीं है जो संविधान की रक्षा करती हो या संविधान को ध्यान में रखकर काम करती हो। इसलिए संविधान की रक्षा करना और उसका पालन करना सबसे जरूरी है। संबोधन के दौरान खड़गे ने कहा कि आप सावधान हो जाइए, क्योंकि आपको गुमराह करने की कोशिश की जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मौजूदा संविधान को छोड़कर एक नए संविधान बनाने की साजिश चल रही है। पीएम मोदी संविधान की रक्षा की बाते करते हैं, लेकिन संविधान के रक्षक ईडी का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं! विपक्षी राज्यों के विधायकों की खरीद-फरोख्त क्यों हो रही है। बता दें कि कांग्रेस को जिस तरह लगातार उसके अपने ही सदस्य झटके पर झटका दे रहे हैं ऐसे में उसकी बेचैनी समझी जा सकती है।