94 साल की उम्र में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन

 27 Feb 2024  220

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का 94 साल की उम्र में निधन हो गया। शफीकुर्रहमान बर्क काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और मुरादाबाद के एक अस्पताल में एडमिट थे। पिछले दिनों सपा मुखिया अखिलेश यादव उनसे मिलने अस्पताल भी गए थे। आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उन्हें संभल से प्रत्याशी बनाया था। शफीकुर्रहमान लोकसभा में सबसे बुजुर्ग सांसद थे। शफीकुर्रहमान बर्क चार बार विधायक और पांच बार सांसद रहे हैं। पहली बार समाजवादी पार्टी की टिकट पर 1996 में लोकसभा चुनाव जीतकर वे संसद पहुंचे। वहीं, वह 2014 के मोदी लहर में भी बर्क बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी। अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले शफीकुर्रहमान बर्क़ मुसलमानोंके हितोंको लेकर हमेशा मुखर रहे।शफीकुर्रहमान के बेटे भी समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक हैं। बता दें कि इनके निधन से सपा को बड़ा झटका लगा है।