हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में बीजेपी के 14 विधायक सस्पेंड

 28 Feb 2024  54

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज सुबह भाजपा नेताओं ने हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक संकट के बीच राज्यपाल से मुलाकात की और कहा कि कांग्रेस सरकार अपने विधायकों का भरोसा खो चुकी है, इसलिए सदन में फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग उठाई। हिमाचल विधानसभा में आज बजट भी पेश होना है। बजट सत्र के दौरान स्पीकर ने बड़ा एक्शन लेते हुए भाजपा के 14 विधायकों को सस्पेंड कर दिया। जिन विधायकों को सस्पेंड किया है, उनमें पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी शामिल हैं। स्पीकर कुलदीप पठानिया ने सदन की कार्यवाही के दौरान उनके साथ बदसलूकी और गाली गलौज का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायकों को सस्पेंड कर दिया। इससे पहले, स्पीकर ने राज्यपाल से भी मुलाकात की थी। गौरतलब है कि हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के शुरू होते ही जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी विधायकों पर स्पीकर के साथ धक्का मुक्की और गाली गलौज के आरोप लगाए गए। इस दौरान विपक्षी सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। फिलहाल यही कयास लगाए जा रहे हैं कि हिमाचल में बड़ा खेला हो सकता है।