लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बीजेपी ने महागठबंधन को दिया बड़ा झटका, कांग्रेस-आरजेडी के तीन विधायकों ने बदला पाला

 28 Feb 2024  624

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
बिहार महागठबंधन से बड़ी टूट सामने आई है। मंगलवार को कांग्रेस के दो और आरजेडी के एक विधायक बागी हो गए। मोहनिया की राजद विधायक संगीता कुमारी, कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ और मुरारी गौतम चलते सत्र के दौरान विधानसभा में सतापक्ष के तरफ बैठ गए। इससे पहले तीनों विधायकों को लेकर सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सदन में लेकर पहुंचे थे। इस बड़े राजनीतिक उथल-पुथल के बाद एक बार फिर बिहार की राजनीति तेज हो गई है। वहीं कांग्रेस और आरजेडी के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। महागठबंधन में हुई टूट को लेकर बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कहा है कि कोई भी डूबते जहाज में नहीं रहना चाहता। बजट सत्र के दौरान जब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को सदन में रहने का समय नहीं मिलता, तो विधायकों को अपना हश्र पता होता है। दोनों पार्टियों में पूरी कवायद वंशवाद की राजनीति को आगे बढ़ाने पर लक्षित है। गौरतलब है कि 12 फरवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार के शक्ति परीक्षण के दौरान राजद विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव पाला बदलकर सत्ता पक्ष के साथ चले गए थे। मंगलवार को एक बार फिर यही नजारा बिहार विधानसभा में सदन की दूसरी पाली में भी देखने को मिला। बता दें कि जल्द ही लोकसभा चुनाव के तारीख की घोषणा की जा सकती है।