हमारे पवार परिवार में कोई विभाजन नहीं : सुप्रिया सुले

 07 Mar 2024  311

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गट की नेता सुप्रिया सुले ने अपने परिवार को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर बड़े परिवार का एक सदस्य अलग रुख अपनाता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि परिवार में फूट है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नेता इन दिनों उनकी पार्टी के कथित भ्रष्टाचार के बारे में बात नहीं करते हैं। बता दें कि सुप्रिया ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का नाम नहीं लिया, जो पिछले साल अपने चाचा और सुश्री सुले के पिता शरद पवार से अलग होकर शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए थे। पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए सुप्रिया ने कहा कि हमारे परिवार में छोटे बच्चों सहित लगभग 120 से 125 सदस्य हैं, और इतने बड़े परिवार में, अगर एक व्यक्ति अलग राय रखता है, तो यह विभाजन का संकेत नहीं देता है।  उन्होंने कहा कि हमारा परिवार एकजुट है और यह हमेशा एकजुट रहेगा। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के उस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि शरद पवार उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे, सुप्रिया ने कहा कि वह 'एनसीपी को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए शाह की आभारी हैं। वह जब भी महाराष्ट्र आते थे तो एनसीपी को प्राकृतिक रूप से भ्रष्ट पार्टी कहते थे, लेकिन अब बीजेपी का कोई भी बड़ा नेता भ्रष्टाचार के बारे में बात नहीं करता है। उन्होंने जो भी आरोप लगाए थे, उनके बारे में कोई बात नहीं करता है और इसलिए, मैं बीजेपी और शाह की बहुत आभारी हूं। बता दें कि सुप्रिया और अजित पवार की मुलाक़ात हल ही में हुई थी।