फारुख अब्दुल्ला का दावा, भारत में नहीं रहा वंशवादी शासन

 08 Mar 2024  705

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
अपने एकदिवसीय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने परिवारवाद की राजनीति पर भी जमकर निशाना साधा। इसी को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। फारूक अब्दुल्ला ने साफ तौर पर कहा कि जम्मू-कश्मीर में कोई वंशवादी शासन नहीं है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो मुझे खुशी है कि पीएम पांच साल बाद कश्मीर आए। यह बहुत गर्व का क्षण है कि प्रधानमंत्री आ सके। उन्होंने कहा कि पीएम अपने हर भाषण में वंशवादी राजनीति को खास निशाना बनाते हैं। अगर 370 इतना ही बुरा था, तो मैं चाहूंगा कि प्रधानमंत्री राज्यसभा में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद का भाषण सुनें, जिसमें उन्होंने गुजरात और जम्मू-कश्मीर की तुलना की थी। उन्होंने आंकड़ों के साथ साबित किया कि इस राज्य (जम्मू-कश्मीर) ने गुजरात की तुलना में कितनी प्रगति की है। अब अगर सचमुच 370 जिम्मेदार था और परिवार जिम्मेदार था तो हमने इतनी प्रगति कैसे की? इसके साथ ही अब्दुल्ला ने कहा कि मैं एक मुख्यमंत्री के रूप में चुनाव हार गया, क्योंकि लोगों ने मुझे अस्वीकार कर दिया। तो वंशवादी शासन कहां है? आजादी के बाद से भारत में कोई वंशवादी शासन नहीं रहा है। मोदी ने कहा था कि 370 से फायदा जम्मू कश्मीर को था या कुछ राजनीतिक परिवार ही इसका लाभ उठा रहे थे। जम्मू कश्मीर की आवाम ये सच्चाई जान चुकी है कि उनको गुमराह किया गया था। कुछ परिवारों के फायदे के लिए जम्मू कश्मीर को जंजीरों में जकड़ दिया गया था। बता दें कि पीएम मोदी लगातार परिवारवाद के खिलाफ मोर्चा खोलते रहे हैं।