अब नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने इंडिया गठबंधन के बगैर अकेले चुनाव लड़ने का किया फैसला
09 Mar 2024
970
संवाददाता/in24 न्यूज़.
इंडिया गठबंधन को अब एक और झटका पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दिया है। इन दोनों राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव 2024 अकेले लड़ने का ऐलान किया है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने यह घोषणा की। वह जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी हैं। गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार सुबह नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। नेशनल कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की है। महबूबा मुफ्ती ने मीडिया में दिए बयान में कहा कि वह गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए हम सबको साथ मिलकर चुनाव लड़ना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि वह नेशनल कान्फ्रेंस के रवैये से भी काफी निराश हैं, जहां कान्फ्रेंस को हमारे साथ मिलकर लोकसभा चुनाव 2024 लडऩा था, लेकिन उन्होंने गठबंधन से अलग होने का फैसला लिया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में जम्मू-कश्मीर में 5 लोकसभा सीटें हैं। बता दें कि इससे पहले बीएसपी भी बिना किसी से गठबंधन के अकेले लड़ने का ऐलान कर चुकी है।