हरियाणा में नए मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
12 Mar 2024
2155
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई
हरियाणा को नायब सिंह सैनी के रूप में नया मुख्यमंत्री मिल गया है। मंगलवार की शाम हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नायब सिंह सैनी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल भी मौजूद रहे। उन्होंने पीठ थपथपा कर सैनी को आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही पांच विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। फिलहाल मंत्रिमंडल में कोई नया चेहरा नहीं शामिल किया गया है। वहीं, कंवरपाल गुर्जर मंत्रिमंडल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। वह मनोहर लाल सरकार में भी शिक्षा मंत्री थे। इनके अलावा जेपी दलाल को भी मंत्रिमंडल में जगह मिली है। वे मनोहर सरकार में कृषि मंत्री थे। इसके अलावा निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने भी नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। वह मनोहर सरकार में बिजली मंत्री रह चुके हैं। मनोहर सरकार में परिवहन मंत्री रहे मूलचंद शर्मा को नई सरकार में भी मंत्री बनाया गया है। फिलहाल किसी भी मंत्री को अभी तक विभागों का आवंटन नहीं हुआ है।