केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का उद्धव ठाकरे पर पलटवार, बीजेपी किसको टिकट देगी इसकी चिंता करने की जरुरत उद्धव को नहीं

 12 Mar 2024  1653

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई      

देश में लोकसभा चुनाव को लेकर जारी सरगर्मियों के बीच, केंद्रीय गृहमंत्री नितिन गडकरी ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के न्योते को हास्यास्पद करार दिया और उनका न्योता ठुकरा दिया। उन्होंने राज्य के पूर्व सीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि भाजपा किसे मैदान में उतारती है और किसे नहीं। इससे पहले, उद्धव ठाकरे ने गडकरी को महा विकास अघाड़ी में शामिल होने और विपक्ष के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की पेशकश की थी। इस दौरान नितिन गडकरी ने भरोसा जताया कि आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा नीत राजग को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने द्वारका एक्सप्रेसवे के 19 किलोमीटर लंबे हरियाणा खंड के उद्घाटन के बारे बात करते हुए ये टिप्पणी की। उद्धव ठाकरे के बयान को अपरिपक्व और हास्यास्पद बताते हुए मंगलवार को नितिन गडकरी ने कहा कि भाजपा ने चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर एक प्रणाली बना रखी है और उसी के अनुसार काम होता है। इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गडकरी को महा विकास अघाड़ी में शामिल होने और विपक्ष के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की पेशकश की थी। बीते सप्ताह एक रैली में बोलते हुए ठाकरे ने कहा था कि गडकरी को 'महाराष्ट्र की ताकत' दिखानी चाहिए। उन्हें दिल्ली के सामने झुकने के बजाय इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि ऐसे में हम उन्हें एमवीए से उम्मीदवार बनाएंगे।