अदालत में बीजेपी प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील गौरव के साथ हाथापाई पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब
21 Mar 2024
413
संवाददाता/in24 न्यूज़.
नोएडा कोर्ट में हुई बीजेपी प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया के साथ झड़प मामले में अब सुप्रीम कोर्ट ने खुद एक्शन लिया है। कल नोएडा कोर्ट में वरिष्ठ वकील से हाथापाई और बैंड छीनने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर इसे गंभीर मामला बताया है। दरअसल, बीते दिन ग्रेटर नोएडा स्थित सूरजपुर जिला न्यायालय में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया के साथ कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों की नोकझोंक हो गई थी। बुधवार दिन में सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में एक मुकदमे की सुनवाई के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के वकील गौरव भाटिया पहुंचे थे। गौरतलब है कि कोर्ट के स्थानीय अधिवक्ता यहां कई मुद्दों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। इसी बीच गौरव भाटिया अपने केस की सुनवाई के लिए जिद करने लगे। देखते ही देखते यह बातचीत कहासुनी में बदल गई और दोनों पक्ष एक-दूसरे के साथ नोकझोंक पर उतारू हो गए। यह मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान से समझा जा सकता है कि मामला कितना गंभीर होगा!