बीजेपी सांसद किरण खेर की टिकट चंडीगढ़ से कटी

 10 Apr 2024  1705

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चंडीगढ़ के सांसद बनीं किरण खेर की टिकट कट गई है और उनके स्थान पर संजय टंडन को टिकट दी गई है। सूची में चंडीगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश की सात और पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार का एलान किया गया है। सूची के मुताबिक, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ एसएस अहलूवालिया को उतारा गया है।

बीजेपी नेता ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को बलिया से टिकट दिया है। वहीं गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई और सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के सामने पारसनाथ राय को उतारा है। बता दें कि इस लोकसभा के चुनाव में बीजेपी ने अनेक सांसदों को टिकट न देकर नए प्रत्याशियों पर भरोसा किया है।