आज जेल में अरविंद केजरीवाल से भगवंत मान की मुलाक़ात
15 Apr 2024
1263
संवाददाता/in24 न्यूज़.
तिहाड़ जेल में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मुलाकात है। आम आदमी पार्टी ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि, इस मीटिंग में ही लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जानी है। वहीं, मुलाकात से पहले तिहाड़ जेल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुलाकात में किसी भी तरह का वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं होगा। जेल मैन्युअल के आधार पर मुलाकात होगी। इस दौरान केवल अरविंद केजरीवाली और भगवंत मान ही मौजूद रहेंगे। किसी तीसरे की मौजूदगी यहां नहीं होगी। जेल नियमावली के हिसाब से मुलाकात के लिए आधे घंटे का समय निर्धारित किया गया है। दोनों मुख्यमंत्री के बीच मुलाकात 12 बजे से दो बजे के बीच कभी भी हो सकेगी। बता दें, पंजाब के मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को तिहाड़ जेल के अधिकारियों दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस के बीच बैठक हुई थी। इसमें केजरीवाल के साथ मान की मुलाकात के दौरान सुरक्षा उपायों को लेकर चर्चा हुई। अब केजरीवाल और भगवंत मान की मीटिंग से पार्टी अगली रणनीति पर चर्चा का संभावना है।