एनसीपी नेता तारिक अनवर कांग्रेस में शामिल हुए

 27 Oct 2018  1175
संवाददाता/in24 न्यूज़।

 हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा देनेवाले तारिक़ अनवर ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लिया है. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में तारिक़ अनवर ने कांग्रेस से नाता जोड़ा. 
तारिक अनवर ने राकांपा के साथ ही संसद से भी त्यागपत्र दे दिया था. अनवर पांच बार बिहार के कटिहार से सांसद रह चुके हैं। माना जा रहा है कि वह कांग्रेस के टिकट पर अगला लोकसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स से यह भी खबर आ रही है कि वे लालू प्रसाद यादव के सहयोग से महागठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं. 
तरिक अनवर एक भारतीय राजनेता एवं वर्तमान लोकसभा (१६ मई २०१४ से) में वे बिहार राज्य की कटिहार लोकसभा सीट से सांसद हैं। वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। वे पूर्व में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यसभा के सदस्य भी थे। वह कृषि और खाद्य प्रसंस्करण केंद्रीय मंत्री थे। वह कटिहार निर्वाचन क्षेत्र से कई बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं। अनवर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम केसरी के बेहद करीबी थे।