अवनि की मौत पर राज ठाकरे का हमला

 08 Nov 2018  1218

संवाददाता/ in24न्यूज़ / मुंबई। 

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में नरभक्षी बाघिन अवनि की मौत का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां इस मामले में अपनी ही पार्टी के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार का इस्तीफा मांगने वाली केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी से बवाल मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ मनसे प्रमुख राजठाकरे भी इस विवाद में कूद पड़े हैं और मारी गई बाघिन अवनि को लेकर सरकार पर हमला बोला है. राज ठाकरे ने कहा कि बाघिन अवनि को बेहोश कर ज़िंदा पकड़ा जा सकता था, लेकिन सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकार को सत्ता के सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा है जिसे अब उतारने का वक्त आ गया है. बुधवार को पत्रकार सम्मलेन के दौरान राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार के वनमंत्री सुधीर मुनंगटीवार पर आरोप लगाया कि बाघिन अवनि की मौत पर गैरजिम्मेदार तरीके से बयान देने वाले वनमंत्री का पद खतरे में है. आज मंत्री हैं, कल मंत्री नहीं रहेंगे। इस मामले में जो सही है उसका खुलासा स्वयं वनमंत्री को करना चाहिए।