डॉ. आंबेडकर का स्मारक 2020 तक होगा पूरा : फड़नवीस

 12 Nov 2018  1180
संवाददाता /in24न्यूज़/ मुंबई 
दादर स्थित इंदु मिल में बनने वाले डा. बाबा साहेब आंबेडकर की स्मारक का काम 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। रविवार को इस बात की जानकारी देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि  इंदु मिल की जमीन पर डॉ. आंबेडकर का भव्य अंतरराष्ट्रीय स्मारक बनाने का कार्य तेजी से शुरू है और आगामी 6 दिसंबर को डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर चैत्यभूमि पर आने वाले आंबेडकर के अनुयायियों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। सीएम ने कहा कि 2020 के बाद यहां ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि आंबेडकर केअनुयायियों को कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और आंबेडकर स्मारक पर आने वाले अनुयायियों को सभी सुविधाएं हमेशा के लिए दी जाएंगी। मुख्यमंत्री फड़णवीस ने कहा कि इंदू मिल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्मारक के कारण मुंबई को नई पहचान मिलने वाली है. साथ ही उन्होंने बताया कि नागपुर की दीक्षाभूमि के लिए 100 करोड़ रुपये फंड मंजूर किया गया है जिनमें से 40 करोड़ रुपये रिलीज कर दिया गया है. वहीं मुंबई की चैत्यभूमि और कुपरेज में डॉ.आंबेडकर की प्रतिमा के नजदीक हमेशा के लिए भीमज्योति की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री की बात का खंडन करते हुए डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर महापरिवर्तन दिन समन्वय समिति के उपाध्यक्ष महेंद्र सालवी ने कहा कि 2020 तक  बाबासाहेब आंबेडकर के स्मारक बनने का आश्वासन देने वाले सीएम फड़नवीस लोगों को सिर्फ़ गुमराह करने का काम कर रहे हैं.