वाजपेयी को भारत रत्न देना चाहिए था : फारूक अब्दुल्ला

 27 Nov 2018  990

संवाददाता/ in24न्यूज़/मुंबई -  

देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी बाजपेयी को यूपीए की सरकार में भारत रत्न देना चाहिए था. जब वह स्वस्थ थे." गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने यह बात कही. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में अब्दुल्ला  ने अटल बिहारी बाजपेयी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो जिंदादिल थे जो सभी को एक साथ लेकर चलते थे. पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने देश के पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बारे में कहा कि नेहरू ने इस देश में क्या योगदान दिया ये लोगों की भूलने की कमजोरी है. इंदिरा गांधी ने इस देश को क्या दिया उन्होंने अपना जीवन इस देश के नाम कर दिया। क्या राजीव गांधी और अन्य प्रधान मंत्रियों ने इस देश के निर्माण में अपना पूरा समय दिया? वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि वो बोल रहे हैं. मेरी मां को गाली दी, मेरे बाप को गाली दी, क्या यह प्रधानमंत्री का स्तर है? आजतक राजनीति में कभी भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं हुआ जो मौजूदा हालात में देश चल रहा है वो भविष्य के लिए ठीक नहीं है.