पर्रिकर के स्वास्थ्य को लेकर गोवा में सियासी सरगर्मी

 06 Dec 2018  972

संवाददाता/in24 न्यूज़/मुंबई -

 

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कई महीनों से बीमारी से जूझ रहे पर्रिकर की स्वास्थ्य रिपोर्ट की जानकारी बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य के मुख्यसचिव से मांगी है, जिसका हलफ़नामा 7 दिसंबर तक कोर्ट में पेश करने को कहा है. इसकी अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी। सामाजिक कार्यकर्ता टी डिमोलो की याचिका पर सुनवाई कर रही कोर्ट ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से पर्रिकर की जांच कराकर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मांगी है. बता दें कि सीएम पर्रिकर को पैन्क्रियाटिक कैंसर है जिसका इलाज अमेरिका से कराकर  कुछ महीने पहले ही वे स्वदेश लौटे हैं.  स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण पर्रिकर ढंग से कामकाज नहीं कर पा रहे हैं. इसके कारण पिछले 9 महीने से गोवा राज्य बिना मुख्यमंत्री के चल रहा है, ऐसा आरोप लगातार कांग्रेस पार्टी और अन्य दल लगा रहे हैं. राज्य में  पूर्णकालिक मुख्यमंत्री की मांग करते हुए कांग्रेस पार्टी  पर्रिकर की इस्तीफे की मांग कर रही है. पिछले दिनों कांग्रेस के 14 विधायकों ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा भी किया था. उधर, भाजपा साफ कर चुकी है कि पर्रिकर राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। इसके बाद पर्रिकर घर और एम्स में मंत्रियों की कैबिनेट बैठक भी बुला चुके हैं. इसी हफ्ते पर्रिकर ने घर पर प्रशासनिक अफसरों की भी बैठक बुलाई थी. पर्रिकर ने राज्य में अटकी पड़ी भर्तियों को भी भरने का आदेश दिया था.