2019 में जीएसटी हटाएंगे : कांग्रेस

 27 Dec 2018  912

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

जीएसटी को लेकर इस देश में जितना हंगामा हुआ उसे देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 के चुनावों में इसे खत्म करने के बारे में फैसला किया है. गौरतलब है कि मोदी सरकार ने जब जीएसटी लागू किया था तब बहुत ज़्यादा विवाद पैदा हुआ था और लगातार उसका विरोध किया जाता रहा. विपक्ष ने इसे कुछ ज़्यादा ही तूल देने की कोशिश की. मगर अब कांग्रेस पार्टी का कहना है कि ये वह जीएसटी नहीं है जिसका सपना यूपीए सरकार ने देखा था. यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में एक संशोधित जीएसटी का वादा करने के लिए तैयार है. पार्टी नेताओं का कहना है कि 2019 में केंद्र में अगर कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार आती है तो वह जीएसटी के वर्तमान स्वरूप को बदल देगी. वहीँ पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने नई दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी के वर्तमान डिजाइन में दोष हैं, और इस हद तक त्रुटिपूर्ण है कि मात्र छेड़छाड़ इसका समाधान नहीं है. 2019 में केंद्र की कांग्रेस सरकार जीएसटी की अगली पीढ़ी लाएगी। 

कांग्रेस के इस फैसले से अब बीजेपी का अगला कदम क्या होगा इसपर सबकी नज़रें टिक गई हैं.