किसानों को दस-दस हज़ार देगी मोदी सरकार

 05 Jan 2019  948

संवाददाता/in24 न्यूज़.    

मोदी सरकार ने योजना बनाई है कि किसानों की सहायता की जाये. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद अपनी हार का मुआयना करते हुए अब मोदी सरकार कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहती है. इस बार किसानों के लिए मोदी सरकार एक राहत पैकेज लेकर आ रही है. सूत्रों के अनुसार इस पैकेज के तहत किसानों के खाते में सीधे 10 हजार रूपये भेजे जाएंगे. इस मामले में मोदी कैबिनेट जल्द ही कोई फैसला सुना सकती है. बता दें कि इस राहत पैकेज के अंतर्गत सरकार किसानों को जो 10 हजार रुपये की राशि देने पर विचार कर रही है वो बीज, उर्वरक और कृषि सामग्री खरीदने के लिए दी जाएगी. किसानों को दिया जाने वाला यह राहत पैकेज दरअसल ओडिशा सरकार के मॉडल पर आधारित है. केंद्र सरकार अब इस पैकेज को गंभीरता से लेते हुए इसे पूरे देश में लागू करने पर विचार कर रही है. इसे लेकर केंद्र सरकार वित्त और कृषि मंत्रालय में लगातार संवाद कर रही है. गौरतलब है कि ओडिशा सरकार इसी मॉडल के तहत हर साल प्रत्येक किसान के खाते में 10 हजार रुपये की राशि भेजती है. हालांकि इस राहत पैकेज से ओडिशा सरकार पर करीब 1.4 लाख करोड़ का भार पड़ता है.