2030 तक भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन सकता है : पीएम

 11 Feb 2019  1023

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

देश की तरक्की के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नोएडा में उम्मीद जताई कि भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा और 2030 तक यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। मोदी ने पेट्रोलियम उद्योग के वैश्विक सम्मेलन पेट्रोटेक 2019 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आईएमएफ और विश्व बैंक जैसी शीर्ष एजेंसियों का भी अनुमान है कि आगामी सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी का रुख बना रहेगा। अनिश्चितता भरे आर्थिक माहौल में भारत ने तेजी से वृद्धि करते हुए वैश्विक अर्थव्यवस्था में अग्रणी भूमिका निभाकर अपनी क्षमता का परिचय दिया है।

गौरतलब है कि पीएम मोदी लगातार पूरी दुनिया में भारत को एक आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में अपनी भावनाओं का इज़हार करते रहे हैं.