पुलवामा जैसे एक और हमले का इंतजार नहीं करेंगे : सीतारमण

 17 Mar 2019  920

संवाददाता/in24 न्यूज़. 
पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के धोखे से हर तरफ नाराज़गी है. ऐसे में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामण ने कहा है कि भारत पुलवामा जैसे और आतंकी हमले का इंतजार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि बालाकोट में आतंकी शिविरों पर हमला प्री-इम्पिटिव था। लेकिन यह इस बात की गारंटी नहीं है कि कोई और आतंकी हमला नहीं होगा। सीतारामण से यह पूछा गया था कि आतंक के मास्टर माइंड लश्कर चीफ हाफिज सईद और जैश के चीफ मसूद अजहर के खिलाफ क्या कदम उठाए जाएंगे। रक्षा मंत्री ने कहा 'हम पुलवामा जैसे एक और हमले का इंतजार नहीं करेंगे। बालाकोट में हमला प्री-इम्पिटिव था। हमें यह खुफिया जानकारी मिली थी कि जैश के बालाकोट कैंप में फिदायीन और उनके ट्रेनर इकट्ठा हुए हैं और पुलवामा जैसे और हमले की तैयारी में हैं। लेकिन हम इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि भविष्य में आतंकी हमले नहीं होंगे। यह खुफिया जानकारी थी कि भारत के अंदर आत्मघाती हमले के लिए फिदायीन दस्तों को ट्रेनिंग दी जा रही है। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि ऐसा हमला फिर नहीं हो। अभी मैं इतना ही आपसे कह सकती हूं।