चुनाव प्रचार के लिए कम पड़े हेलीकॉप्टर और विमान

 20 Mar 2019  943

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
पूरे देश में चुनावी माहौल की बयार बह रही है. सभी पार्टियों द्वारा चुनावी प्रचार जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी अपनी-अपनी पार्टियों के लिए चुनावी प्रचार का कमान संभाले हुए हैं. दोनों देश के सभी राज्यों में चुनावी रैलियां कर रहे हैं. चुनाव को नजदीक आता देख चुनावी प्रचार के लिए अब तक सभी छोटे विमान और हेलीकॉप्टर को बुक किया गया है, जिसके कारण किराए पर विमान देने वाली कंपनियों के बाहर हाउसफुल का नोटिस लग गया है. एविएशन इंडस्ट्री स्पेशलिस्ट के मुताबिक, विकसित देशों की तरह भारत में चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त मात्रा में हेलीकॉप्टर या फिर छोटे विमान नहीं है. रोटरी विंग सोसायटी ऑफ इंडिया के वेस्टर्न चैप्टर के अध्यक्ष कैप्टन उदय गेल्ली के मुताबिक, हमारे देश में करीब 275 सिविलियन हेलिकॉप्टर रजिस्टर्ड हैं, जिनमें सिर्फ 75 का मालिकाना हक ही प्राइवेट कंपनियों के पास है.