अंतरिक्ष में महाशक्ति बना भारत : मोदी

 27 Mar 2019  908

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

आज भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में बताया कि भारत अंतरिक्ष में महाशक्ति बन गया है. भारत ने अंतरिक्ष में वह मुकाम हासिल किया है जो दुनिया के मात्र तीन देश अमेरिका, रूस और चीन ही हासिल कर पाए हैं. भारत ने मात्र तीन मिनट में मिशन 'शक्ति' द्वारा एलईओ में सेटेलाइट को मार गिराया है. अब तक दुनिया के तीन देश अमेरिका, रूस और चीन को यह उपलब्धि हासिल थी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि एलईओ सैटेलाइट को मार गिराना पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, इस मिशन को मात्र 3 मिनट में पूरा किया गया है. पीएम मोदी ने बताया कि मिशन शक्ति बहुत कठिन था. वैज्ञानिकों की मानें तो इस मिशन द्वारा उन सैटेलाइट्स को मार गिराया जा सकता है, जो दुश्मन देशों की ओर से अंतरिक्ष में स्थापित किए गए हैं. इनकी मदद से दुश्मन देश हमारे यहां की हर गतिविधि पर नजर रखते हैं. एंटी सैटेलाइट एसेट के माध्यम से ऐसे सैटेलाइट को मार गिराने में सफलता मिलेगी. पीएम मोदी ने बताया कि भारत ने यह ऑपरेशन कर खुद को मजबूत कर लिया है. उन्होंने बताया कि आज हम अंतरिक्ष की चौथी महाशक्ति बन गए हैं. पीएम ने बताया कि ऑपरेशन द्वारा भारत ने किसी भी अंतरराष्ट्रीय कानून, संधि और समझौते का उल्लंघन नहीं किया है. पीएम मोदी ने अपने संदेश में डीआरडीओ की टीम को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष सुरक्षा में जो काम किया है उसका मूल उद्देश्य भारत को एक सुरक्षित, समृद्ध और शांतिप्रिय राष्ट्र की ओर बढ़ाना है.