अखिलेश यादव ने बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना

 11 May 2019  927

संवाददाता/in24 न्यूज़। 

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना।अखिलेश यादव ने कहा की लोकसभा के छठे चरण के चुनव में बीजेपी और कांग्रेस शून्य सीटें जीतेंगी। सातवें चरण में बीजेपी केवल 1 सीट जीतेगी। अखिलेश यादव ने बताया की बीजेपी रेड कार्ड के जरिए जितना चाहती है। अधिकारीयों को निर्देश दिया गया है की वो सपा को अधिक रेड कार्ड जारी करें। सपा - बसपा कार्यकर्ताओं को रेड कार्ड जारी किये जा रहे हैं। उन्हें वोट डालने से रोका जा रहा हैं। हमने पिछली बार चुनाव आयोग से शिकायत की थी.अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या लाल कार्ड सपा-बसपा को ही जारी किए जाएंगे? क्या बीजेपी में हर कोई साफ है, क्या कोई ऐसा अपराधी पृष्ठभूमि वाला नहीं है जिसे रेड कार्ड जारी किया गया हो, बीजेपी लोगों को डराने की साजिश कर रही है ताकि वे अपना वोट न डालें।अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम और भाजपा दूसरों को उन चीजों के लिए दोषी ठहराते हैं जो वे करते हैं या करना चाहते हैं। भाजपा जाति आधारित राजनीति कर रही है। विभिन्न जातियों और धर्मों के बीच नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है। उनकी सरकार झूठ और घृणा पर आधारित है। गठबंधन ने उस सरकार को ध्वस्त करने का फैसला लिया है जो घृणा पर बनी थी।