महामिलावट वाले आतंकियों और नक्सलियों को बचाने में लगे : मोदी

 14 May 2019  968
संवाददाता/in24 न्यूज़.   

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सासाराम में विरोधियों और विपक्ष पर जमकर निशान साधते हुए कहा कि महामिलावट वाले आतंकियों और नक्सलियों को बचाने में लगे हैं. गौरतलब है कि लोकसभा के छठे चरण का मतदान खत्म होने के बाद सभी पार्टियां सातवें चरण के प्रचार में लग गई हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी कि मंगलवार को बिहार के बक्सर और सासाराम लोकसभा सीट पर चुनावी रैली कर रहे हैं. पीएम मोदी ने सासाराम की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी का आशीर्वाद और प्यार ही मेरी पूंजी है। आपका प्यार ही मुझे तपाता भी है और दौड़ाता भी है। सासाराम और बिहार ने हमेशा देश को दिशा देना वाला नेतृत्व दिया है.  पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए जमकर फायदा उठाया और आज वो सुबह-शाम मुझे गालियां दे रहे हैं. ये गालियां इसलिए निकल रही हैं क्योंकि बिहार के लोगों ने इनका सूपड़ा साफ कर दिया है. महागठबंधन पर हमला करते हुए पीएम ने कहा कि महामिलावट के दम पर ये लोग जो मजबूर सरकार बनाने के सपने देख रहे थे उस सपने को देश के लोगों ने चूर-चूर कर दिया है. देश इन महामिलावट वालों से इतना गुस्सा क्यों है, इसका जवाब है वंशवादियों और भ्रष्टाचारियों का अहंकार.