इमरजेंसी पर ममता का विवादित ट्वीट

 25 Jun 2019  864
संवाददाता/in24 न्यूज़.   

काला दिन के तौर पर लोग कभी 1975 में लगाई गई इमरजेंसी को नहीं भूल सकते. गौरतलब है कि आज के दिन ही 25 जून 1975 को भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी. आज उस दिन की बरसी है, ऐसे में हर नेता उस दौर को याद कर रहा है. इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेता आमने-सामने आ गए हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इसको लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि आज इमरजेंसी की बरसी है, लेकिन पिछले पांच साल में देश में सुपर इमरजेंसी लागू हो गई है.  ममता बनर्जी ने ट्वीट में लिखा, आज 1975 में घोषित इमरजेंसी की सालगिरह है. पिछले पांच सालों से देश ‘सुपर इमरजेंसी’ से गुजर रहा था. हमें अपने इतिहास से सबक सीखना चाहिए और देश में लोकतांत्रिक संस्थानों की सुरक्षा के लिए लड़ना चाहिए. इस बहाने ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, आपातकाल की बरसी पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, आपातकाल तो पश्चिम बंगाल में लगना चाहिए, क्योंकि वहां तो कोई नियम कानून नहीं है, लेकिन हम लोकतंत्र में भरोसा रखते हैं. ममता बनर्जी को धन्यवाद अदा करना चाहिए.