6 राज्यपालों को राष्ट्रपति की हरी झंडी

 20 Jul 2019  901

 

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

अब 6 राज्यपालों को नई ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. गौरतलब है कि राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्र सरकार की सिफारिश पर उत्‍तर प्रदेश और बिहार समेत 6 राज्‍यों के राज्‍यपालों की नियुक्‍ति को हरी झंडी दे दी है. राष्‍ट्रपति भवन से जारी सूचना के अनुसार, अब तक मध्‍य प्रदेश की राज्‍यपाल पद की जिम्‍मेदारी संभाल रहीं आनंदीबेन पटेल अब उत्‍तर प्रदेश में गवर्नर का दायित्‍व निभाएंगी. अब तक अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में पेट्रोलियम मंत्री रहे राम नाईक इस दायित्‍व को संभाल रहे थे. बिहार के राज्‍यपाल की जिम्‍मेदारी निभा रहे लालजी टंडन को मध्य प्रदेश भेजा गया है. फागू चौहान को बिहार के राज्यपाल की जिम्‍मेदारी दी गई है. जगदीप धनकड़ को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल और रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है. इनके अलावा आरएन रवि को नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.