तीन तलाक़ ऐतिहासिक गलती : राज बब्बर

 31 Jul 2019  886

संवाददाता/in24 न्यूज़. 
तीन तलाक मामले को अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर ने ऐतिहासिक गलती कहकर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि मैं समझता हूं कि ये बिल इस देश के अंदर किसी भी फैमली लॉ को लेकर एक बहुत बड़ा झटका है। एक सिविल लॉ को क्रिमिनल लॉ बना दिया गया है। यह एक ऐतिहासिक गलती है. गौरतलब है कि मंगलवार को राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने से कांग्रेस बौखला गई है. जहां भारतीय जनता पार्टी की नज़र में जहाँ यह फैसला करोड़ों मुस्लिम माताओं-बहनों के लिए ऐतिहासिक जीत है, तो वहीं विपक्ष इसका लगातार विरोध करने में जूता हुआ है. राज्यसभा में मुस्लिम महिला विधेयक 2019 के पक्ष में 99 और विरोध में 84 वोट पड़े। राज्यसभा से बिल के पास होने से महिलाओं को तलाक़ तलाक़ तलाक़ के कहर से आजादी का कानून बन जाएगा। जहां एक ओर पीएम मोदी ने इस दिन को ऐतिहासिक जीत बताया तो वहीं दूसरी ओर राज बब्बर ने इसे ऐतिहासिक गलती बताया।