सुषमा स्वराज के निधन से शोक में डूबा देश

 07 Aug 2019  940
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

देश की जानी मानी नेता और अपनी छवि से अलग पहचान रखने वाली सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. गौरतलब है कि सुषमा स्वराज का 67 वर्ष की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें रात सवा दस बजे एम्स के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनका इलाज कर रही थी, इसके बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका.
देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सुषमा स्वराज के निधन पर कहा कि श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन से बहुत दुःख हुआ है. देश ने अपनी एक अत्यंत प्रिय बेटी खोई है. सुषमा जी सार्वजनिक जीवन में गरिमा, साहस और निष्ठा की प्रतिमूर्ति थीं. लोगों की सहायता के लिए वे हमेशा तत्पर रहती थीं. उनकी सेवाओं के लिए सभी भारतीय उन्हें सदैव याद रखेंगे. देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू पूर्व केंद्रीय मंत्री,वरिष्ठ नेता, प्रखर सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं.देश ने आज एक ओजस्वी नेता और मैने एक निकट सहयोगी खो दिया है. ईश्वर पुण्य आत्मा को आशीर्वाद दें. वहीं सुषमा स्वराज के निधन पर प्रधानमंत्री ने लगातार एक के बाद एक पांच ट्विट किए. पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि राजनीति के एक अध्याय का अंत हुआ है. सुषमा स्वराज जी अपनी तरह की अलग महिला थीं, जो करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत थीं. एक अन्य ट्विट में प्रधानमंत्री ने लिखा कि मैं यह नहीं भूल सकता कि किस तरह से सुषमा स्वराज ने बीते पांच वर्षों में बिना रुके,  बिना थके लगातार विदेश मंत्री रहते लोगों के लिए काम किया, वो भी तब जब उनका स्वास्थ्य खराब था.उनके काम के प्रति उनके जुनून का कोई सानी नहीं है. वहीं अन्य ट्विट में उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज ने जो भी मंत्रायल संभाला उन्होंने सबमें अच्छा करके दिखाया. उन्होंने जी के निधन से in24 न्यूज़ परिवार भी अत्यंत आहत है और यही कामना करता है कि ईश्वर सुषमा जी की दिवंगत आत्मा को शांति दें.