370 पर कांग्रेस में दो फाड़ : अब कर्ण सिंह ने किया समर्थन

 08 Aug 2019  813

संवाददाता/in24 न्यूज़.   
कांग्रेस में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A हटाए जाने के बाद से ही दो फाड़ हो गया है. जहां गुलाम नबी आज़ाद और बाकी कांग्रेसी नेता धारा 370 हटाए जाने का पुरज़ोर विरोध कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ और अनुभवी नेता कर्ण सिंह ने सरकार के फैले का समर्थन किया है. बता दें कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इससे पहले सरकार का समर्थन कर चुके हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह का बयान सामने आने से कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है. कर्ण सिंह ने लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने और अनुच्छेद 35 ए को हटाने का स्वागत किया है और कहा कि लैंगिक भेदभाव के मुद्दे सुलझाने की जरूरत है. सरकार के जम्मू-कश्मीर पर उठाये गये कदमों की पूरी तरह निंदा करने से सहमत नहीं हूं, इसमें कई सकारात्मक बातें भी हैं. गौरतलब है कि संसद ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 के कई प्रावधानों को समाप्त करने के प्रस्ताव संबंधी संकल्प और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने की बुधवार को घोषणा की.