चिदंबरम मामले की सुनवाई 26 अगस्‍त तक टली

 23 Aug 2019  848

संवाददाता/in24 न्यूज़. 
पूर्व वित्त मंत्री और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम मामले को लेकर गुरूवार का पूरा दिन गहमागहमी में बीता।  गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पी चिदंबरम को लेकर सीबीआई की ओर से दर्ज किए गए मामले में सुनवाई 26 अगस्‍त तक टाल दी है. सुनवाई शुरू होते ही सीबीआई की ओर से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता और पी चिदंबरम की ओर से कपिल सिब्‍बल ने सुनवाई शुरू की. दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 26 अगस्‍त तक के लिए टाल दी. सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता के अनुसार याचिका पर सुनवाई का अब कोई औचित्य नहीं है. चिंदबरम पहले ही रिमांड पर हैं, लिहाजा सुनवाई की ज़रूरत नहीं है. इस पर पी चिदंबरम के वकील सिब्बल ने कहा कि हाईकोर्ट के जज ने 3.20 बजे हमारी अग्रिम ज़मानत अर्जी खारिज की. हमने सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए वक़्त मांगा. 4 बजे हमें दिल्ली है कोर्ट ने वो वक़्त देने से मना कर दिया. उन्‍होंने यह भी कहा कि इसके बाद अगले दिन हमने जस्टिस रमना से जल्‍द सुनवाई का आग्रह किया, लेकिन मामला सुनवाई के लिए लिस्ट नही हो सका. अब ये कह रहे हैं कि पहल से ही कस्टडी में ले लिया गया, तो मेरी अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकती. ये ग़लत है. मेरे अधिकारों का उल्लंघन है. दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 26 अगस्‍त तक के लिए सुनवाई को टाल दिया.