नुसरत जहां की दुर्गा पूजा से देवबंद उलेमा नाराज़

 07 Oct 2019  848

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है फिर भी कुछ लोग अपने अपने धर्म को लेकर विवाद पैदा करते ही रहते हैं. गौरतलब है कि इस देश में जिसकी जहां श्रद्धा और आस्था होती है, वह वहां जाता है. मगर नुसरत जहां की दुर्गा पूजा से देवबंद उलेमा नाराज़ है.  बंगाली अभिनेत्री से तृणमूल कांग्रेस की सांसद बनीं नुसरत जहां एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. दुर्गा पूजा के मौके पर कोलकाता के पंडाल में अपने पति निखिल जैन के साथ सिंदूर लगाकर पहुंचीं नुसरत जहां से देवबंदी उलेमा फिर नाराज हो गए हैं. देवबंदी उलेमा ने कहा कि अगर नुसरत जहां को गैर मजहबी काम करने हैं तो वह अपना नाम बदल सकती हैं.  दुर्गाष्टमी के अवसर पर रविवार को नुसरत जहां माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाकर अपने पति निखिल जैन के साथ कोलकाता के पंडाल में पहुंची थीं. इस दौरान वह ढोल पर जमकर थिरकी थीं. इस पर देवबंदी उलेमा का बयान सामने आया है और उन्होंने नाराजगी जाहिर की है. नाराज देवबंदी उलेमा ने नसीहत दी है कि वह क्यों गैर मजहबी वाले काम कर रही हैं, क्योंकि इस्लाम में अल्लाह के सिवा किसी और की इबादत करना हराम है.
उलेमा के बयान से पहले नुसरत जहां की फोटोज सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुईं और उन्हें ट्रोल भी किया गया. हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी नुसरत जहां का कहना है कि वह विवादों पर ध्यान नहीं देती हैं और जो करना होता है, वही करती हैं. नुसरत ने कहा कि ये उनका अंदाज है.