हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी

 13 Oct 2019  791
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के इस संकल्प पत्र में 15 चैप्टर और 248 प्वाइंट हैं. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र का नाम 'म्हारे सपनों का हरियाणा' दिया है.हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र राम राज्य के सिद्धांतों पर आधारित है. उन्होंने कहा कि हमने अपने पिछले संकल्प पत्र के तहत भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस और पारदर्शी प्रशासन मुहैया करवाया. भारतीय जनता पार्टी ने अपने इस संकल्प पत्र में कई वादे किए हैं. बीजेपी ने संकल्प पत्र के तहत किसानों को हर फसल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने का वादा किया है. वहीं किसान कल्याण प्राधिकरण को एक हजार करोड़ रुपये का बजट देने की भी बात बीजेपी के संकल्प पत्र में कही गई है. बीजेपी के संकल्प पत्र के मुताबिक एसवाईएल के मुद्दे को जल्द से जल्द हल कराने की बात कही गई है. वहीं बीजेपी ने कहा है कि वे युवा विकास एवं स्व रोजगार मंत्रालय का गठन करेंगे. साथ ही पांच सौ करोड़ रुपये खर्च करके 25 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करने की बात भी संकल्प पत्र में कही गई है.