एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बीजेपी सरकार पर हमला

 13 Oct 2019  819

संवाददाता/in24न्यूज़। 

महाराष्ट्र के लातूर जिले के उदगीर शहर में एनसीपी की चुनावी जनसभा को पार्टी प्रमुख शरद पवार ने सम्बोधित किया।शरद पवार ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार महाराष्ट्र के आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेकर लोगों से वोट मांग रही है लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि वे छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर आज तक नहीं चल पाए.छत्रपति शिवाजी महाराज के गढ़ और किलों पर सरकार ने जो निर्णय लिया था उसका शरद पवार ने कड़ा विरोध किया।शरद पवार ने कहा कि पिछले 5 वर्षों के लिए, देश में महाराष्ट्र नंबर एक राज्य बन गया। महाराष्ट्र के लोगों में क्रांति का परिणाम ये है कि राज्य में पिछले पांच वर्षों में सोलह हजार किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी आघाडी की सत्ता में आने के बाद, इंदुमिल पर बाबासाहेब के स्मारक बनाएंगे। उन्होंने बीजेपी और शिवसेना पर हमलावर होते हुए कहा कि पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है, लेकिन विकास से संबंधित एक इंच काम भी नहीं किया गया।