अगर सरकार बनाने के लिए शिवसेना ने दिया प्रस्ताव तो कांग्रेस सोचेगी

 25 Oct 2019  790

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है जिसकी कल्पना शायद ही कभी उसने की होगी. बदलते दौर में मोदी लहार चली और कांग्रेस उखड़ती चली गई. महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव के परिणाम आने के बाद शिवसैन और बीजेपी अपनी सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने वाली है. ऐसे में कांग्रेस ने पांसा फेंका है कि यदि शिवसेना का साथ मिला तो उसके साथ सरकार बन सकती है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने कहा है कि अगर शिवसेना उनके संपर्क में आती है तो वो दिल्ली में आलाकमान से इसे लेकर बातचीत करेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला है. लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर पेंच फंसा हुआ है. इसी को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब ने कहा कि अगर एनसीपी और शिवसेना मिलकर सरकार बनाने की सोचते हैं तो हम दिल्ली में आलाकमान से बात करेंगे. बालासाहब थोरात ने कहा कि हमें शिवसेना की ओर से अब तक कोई भी प्रस्ताव नहीं मिला है. लेकिन अगर उनकी तरफ से कोई प्रस्ताव आता है तो हम इस मसले पर दिल्ली में हाईकमान के साथ बातचीत करेंगे.