मोदी सरकार और रघुवर दास सरकार ने नक्सलवाद को खत्म किया : अमित शाह

 02 Dec 2019  723

संवाददाता/in24 न्यूज़  
नक्सलवादियों से अक्सर मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की जाती रही है, मगर आज भी नक्सलियों की फ़ौज ख़त्म नहीं हुई है. दूसरी तरफ़ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि पांच साल के अपने कार्यकाल में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और झारखंड की रघुवर दास सरकार ने नक्सलवाद को खत्म किया है. दोनों सरकारों ने झारखंड को प्रगति के पथ पर ले जाने का काम किया है. वहीं, सत्ता की लालच में हेमंत सोरेन कांग्रेस की गोद में बैठ गये हैं. गृह मंत्री पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने आये थे. चक्रधरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के पक्ष में प्रचार करने आये श्री शाह ने कहा कि झारखंड के युवा भी चाहते हैं कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा रहे. झारखंड भी देश से आतंकवाद का खात्मा चाहता है. झारखंड से नक्सलवाद का खात्मा चाहते हैं प्रदेश के युवा. इस प्रदेश के लोग भी चाहते हैं कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बने. श्री शाह ने कहा कि सिर्फ सत्ता पाने के लिए हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और इसके लिए वह कांग्रेस की गोद में बैठ गये हैं. उन लोगों की चाहत सिर्फ सत्ता पाने की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में विकास करना चाहती है. राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाना चाहती है.