2024 के पहले देश से एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने का काम बीजेपी सरकार करने वाली है : शाह

 02 Dec 2019  726
संवाददाता/in24 न्यूज़.   

घुसपैठियों के नाम पर भी आजकल राजनीति गरमा गई है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए झारखंड में कहा कि 2024 के पहले देश से  एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने का काम बीजेपी सरकार करने वाली है. गौरतलब है कि झारखंड में दूसरे चरण के मतदान को लेकर सभी पार्टियां चुनावी रैलियां कर रही हैं. इस चुनाव में बीजेपी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के लिए यह चुनाव काफी मायने रखता है. बीजेपी अपनी साख बचाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. महाराष्ट्र घटना के बाद बीजेपी हर हाल में यह चुनाव जीतना चाहती है. इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को झारखंड के जमशेदपुर में एक जनसभा को संबोधिता किया. इस दौरान उन्होंने एनआरसी को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने जनसभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि आप बताइए कि झारखंड से सभी घुसपैठियों को बाहर निकालना चाहिए की नहीं? क्या किसी भी घुसपैठियों को झारखंड में रहने का अधिकार है? अमित शाह ने कहा कि ये राहुल बाबा कहते हैं कि एनआरसी क्यों ला रहे हो? घुसपैठियों को कियों निकाल रहे हो? कहां जाएंगे ये लोग? क्या खाएंगे? मैं पूछना चाहता हूं राहुल बाबा से क्यूं भाई ये आपके चचेरे भाई लगते हैं क्या? उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 2024 के पहले देश से एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने का काम बीजेपी सरकार करने वाली है.