दुखी हैं पंकजा मुड़े - चंद्रकांत पाटिल

 03 Dec 2019  736
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
 भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील जिन्होंने बीजेपी के पूर्व विधायक पंकजा मुंडे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है पाटिल का कहना है कि चुनाव हार जाने के बाद पंकजा मुंडे दुखी है और वह अपनी हार पर चिंतन कर रही है चंद्रकांत पाटील का यह बयान तब आया जब पंकजा मुंडे ने अपने टि्वटर हैंडल पर से पार्टी का नाम हटा दिया चंद्रकांत पाटील ने कहा कि पंकजा मुंडे फिलहाल पार्टी नहीं छोड़ रही है और जिस तरीके से पंकजा मुंडे को लेकर मीडिया में खबरें चल रही है उसका चंद्रकांत पाटील ने खंडन किया भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे 21 अक्टूबर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीड जिले की सीट से अपने चचेरे भाई और प्रतिद्वंदी एनसीपी के धनंजय मुंडे से चुनाव हार गई चंद्रकांत पाटील ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा फिलहाल बीजेपी की नेता पंकजा मुंडे उनके संपर्क में है और वह हार के बाद आत्म निरीक्षण कर रही है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह पार्टी छोड़ रही है चंद्रकांत पाटील ने शिवसेना के नेता संजय राउत के उस दावे को भी खारिज किया जिसमें उन्होंने कहा था कि कई नेता उद्धव ठाकरे नीत पार्टी में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं पाटिल ने कहा महाराष्ट्र में दुर्घटना बस बनी सरकार निराधार खबरें फैला रही है उनके ठाकरे परिवार से बेहतर पारिवारिक रिश्ते हो सकते हैं लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं कि वह शिवसेना में शामिल होने जा रही है..