अरुण शौरी से अस्पताल में पीएम मोदी ने की मुलाकात

 09 Dec 2019  719

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने पुणे दौरे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ पत्रकार अरुण शौरी से अस्पताल में जाकर मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. बता दें कि अरुण शौरी को सिर में चोट की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. मुलाकात के बाद फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने बताया, मैंने पुणे में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी जी से मुलाकात की. मैंने उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और मुलाकात शानदार रही. मैं उनकी लंबी और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. अरुण शौरी यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर लवासा में अपने बंगले के निकट टहलने के दौरान एक दिसंबर को गिर गए थे, जिसके बाद उनका इस अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने कहा था कि 78 वर्षीय पूर्व भाजपा नेता को दिमाग में चोट आई है और सूजन है. अरुण शौरी की स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. शौरी बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सदस्य हैं. वह 1999-2004 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री थे. वह विश्व बैंक के साथ 1967-78 के बीच बतौर अर्थशास्त्री भी जुड़े रहे. अरुण शौरी एक अच्छे पत्रकार के रूप में भी जाने जाते हैं. वो इंडियन एक्सप्रेस के संपादक भी रह चुके हैं.