शिवसेना को सत्ता के लालच ने गूंगा बना दिया : फड़नवीस

 28 Dec 2019  779

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
महाराष्ट्र में एक साथ गठबंधन में रहकर शिवसेबना और बीजेपी ने राज किया, मगर बदलते वक्त के साथ दोनों का रिश्ता टूट गया. गौरतलब है कि मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में शुक्रवार को भाजपा ने संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में रैली निकाली. इस रैली में महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिरकत की. देवेंद्र फड़नवीस ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसी की नागरिकता छीन नहीं रहे हैं. यह कानून नागरिकता देने के लिए है, लेकिन कुछ लोग बेवजह झूठ फैला रहे हैं. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने शिवसेना पर हमला बोलते हुए कहा कि कल तक शिवसेना भी कह रही थी कि बांग्लादेशी नागरिकों को बाहर निकाला जाए, लेकिन सत्ता के लालच ने उन्हें गूंगा बना दिया है. सत्ता तो आएगी और चली जाएगी, लेकिन राष्ट्र रहना चाहिए. हम सत्ता की कुर्सी को लात मार देंगे, लेकिन अपने राष्ट्र से कभी समझौता नहीं करेंगे. रैली में हिस्सा लेने से पहले देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता नहीं छीनता है. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों के बीच जागरुकता फैला रही है कि इस कानून का इरादा पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों की मदद करना है जो धार्मिक उत्पीड़न के शिकार हैं. इस कानून के समर्थन में अपनी पार्टी द्वारा आयोजित एक रैली में हिस्सा लेने से पहले संवाददाताओं से देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षी दलों पर भारतीय मुसलमानों को गुमराह करने का आरोप लगाया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने विभाजन के दौरान दिए अपने इस आश्वासन को पूरा नहीं किया कि (दोनों ही देशों में) अल्पसंख्यकों की रक्षा की जाएगी. इसलिए भारत को उनकी देखभाल करनी है क्योंकि वे हमारे अपने लोग हैं.